# बर्बादी के मुहाने पर पाकिस्तान # तबाह होने वाली है ऑयल इंडस्ट्री|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

4 फरवरी 2023

 कंगाली के गर्त में जा रहे पाकिस्तान के पास अब बचने का कोई सहारा नहीं रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से भी उसे कोई मदद मिलती नहीं दिख रही है, क्योंकि आईएमएफ ने उसे राजनीतिक शर्तों में बांध दिया है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पाकिस्तान को किसी तरह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष बेलआउट पैकेज मिल भी जाता है|
तो भी पाकिस्तान के हालात में सुधार नहीं होने वाला है, क्योंकि यह पैकेज अगर मिलता है तो कुछ समय के लिए पाकिस्तान अपनी गुजर-बसर तो कर लेगा, लेकिन इसके बाद फिर वही हालात हो जाएंगे। ऐसे में उसे भविष्य के लिए कई सुधार करने होंगे, तभी पाकिस्तान बच सकता है।

इसी बीच तेल कंपनियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह से गिर रहा है और पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार भी खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में ऑयल कंपनियों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि डालर के मुकाबले रुपए के अचानक मूल्यह्रास से देश को अरबों रुपए का नुकसान हुआ है|

क्योंकि लेटर ऑफ क्रेडिट को नई दरों के आधार पर तय किए जाने की उम्मीद थी, जबकि संबंधित उत्पाद पहले ही बेचे जा चुके थे। ऐसे अगर जल्द ही हालात नहीं सुधरे, तो पाकिस्तान पतन की ओर चला जाएगा, क्योंकि पास्तिान के पास डॉलर की भारी कमी हो गई है और रुपया बुरी तरह से धड़ाम हो गया है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news