
खबरअभीअभी| सोलन दिनांक 15.07.2022

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों को उचित गुणवत्ता की खाद्य सामग्री समय पर उपलब्ध होती रहे। अतिरिक्त उपायुक्त आज यहां ज़िला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति तथा ज़िला स्तरीय सतर्कता समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने खाद्य निरीक्षकों को निर्देश दिए कि सम्बन्धित क्षेत्रों का निरीक्षण व जांच पड़ताल कर तथा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त ही उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने का मामला उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का शीघ्र चयन किया जाए।
बैठक में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक नरेन्द्र धीमान ने अवगत करवाया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ज़िला में 2 लाख 78 हजार 44 पात्र उपभोक्ताओं का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़िला में इस अवधि में 323 उचित मूल्य की दुकानांे के माध्यम से उपदान दरों पर विभिन्न आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।बैठक में 06 माह से 06 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को समेकित बाल विकास परियोजना एवं मध्यान्ह आहार योजना के अन्तर्गत निर्धारित पोषण मानदंडों के अनुरूप उचित आहार प्रदान करने के विषय में भी सारगर्भित विचार-विमर्श किया गया।बैठक में ज़िला परिषद अध्यक्ष सोलन रमेश ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं गौरव चौहान, राज्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक जगतपाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


