खेलो मास्टर गेम्स में सोलन की हॉकी टीम ने जीते 86 मेडल्स


दिल्ली में आयोजित खेलो मास्टर गेम्स में हिमाचल की महिलाओं का दबदबा
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
25 अप्रैल 25



 

 

 

सोलन की हॉकी टीम द्वारा एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार वार्ता से पूर्व जम्मू एंड कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर मौन व्यक्त किया जिसमें हाल ही में दिल्ली में आयोजित खेलो मास्टर गेम्स के हॉकी टूर्नामेंट में सोलन की टीम ने जीते 86 मेडल हॉकी टीम की कप्तान शिला कौशल ने बताया कि दिल्ली में आयोजित खेलो मास्टर गेम्स में हमारी सोलन की टीम ने 86 मेडल जीते हैं जिसमें 75 सिल्वर 7 गोल्डन और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है की जो पहली बार हम कबड्डी लेकर गए थे उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा उनका जो मैच था वह महाराष्ट्र के साथ था जिसमें कि वह नेशनल प्लेयर थी इंटरनेशनल प्लेयर भी थी उसके अंदर लेकिन हमारी महिलाओं ने इतना अच्छा प्रदर्शन दिया कि 25 -30 से जीते.हमारे बहुत कम माध्यम से निकले तो दूसरा हमने बाकी जो मेडल लिए जो एथलेटिक्स में हर महिला ने एथलेटिक्स में भाग लिया और कड़ी मेहनत से इन्होंने सबने अपने-अपने स्तर पर गोल्ड एवं सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल जीते वह सब बाकी सभी ने अपनी अपने बारे में जानकारी दी हैं कि इस किस तरह से इस मुकाम तक पहुंचे और यह मैडल हासिल किए शीला ने कहा की गौरव बात है विनोद जी का धन्यवाद करते है जिन्होंने की मास्टर गेम में प्लेटफार्म दिया था और हम उनका भी धन्यवाद करते हैं कि आज हम इस स्तर पर पहुंची है कि हमारी सारी महिलाएं जो है यह खेल के जगत में अपना प्रदर्शन दे दिया और अपने आपको बिल्कुल ठीक रख रही है यह बहुत बड़ी बात है इस मौके पर शीला कौशल, कमलेश , मंजू, कृष्णा, सरिता, शारदा, मालती, चंपा, मंजू, राधा, सीता, डिंपल, पूनम, मंजू, नीलम, सुनीता, संतोषी, मीनाक्षी, आशा जमवाल, आशा देवी,किरण,मीरा, सुनीता मौजूद रही

Share the news