गत दिनों सदर विधानसभा क्षेतर में पडने वाली ग्राम पंचायत तल्याणा के गांव बैहल-नवांना में हुए अग्निकांड से प्रभावित हुए 5 परिवारों के लिए भाजपा के राश्टरीय अध्यक्ष एवं सांसद जगत प्रकाष नडडा ने आर्थिक सहायता प्रदान की है उन्होंने सदर विधायक सुभाश ठाकुर की अनुषंसा पर इन प्रभावित परिवारों के पुर्नवास के लिए डीसी बिलासपुर को 15 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भेजी है! स्दर विधायक सुभाश ठाकुर ने बताया कि इस अग्निकांड में 5 परिवारों को भारी नुकसान हुआ था! उन्होंने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ जाकर गत 28 अप्रैल को मौके का निरीक्षण किया था तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की थी ! उन्होंने बताया कि प्रभावितों को हर संभव सहायता का आष्वासन दिया था तथा इस बारे भाजपा के राश्टरीय अध्यक्ष से फोन पर बात कर उन्हें इस दुखद घटना की सूचना दी थी और उनसे आर्थिक मदद दिलवाने का आग्रह किया था! उन्होंने बताया कि जगत प्रकाष नडडा ने प्रभावितों के लिए गत 2 मई को 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकरित की है! उन्होंने बताया कि यह सहायता राषि डीसी के पास पहुंच गई है तथा उन्होंने डीसी को प्रभावितों के पुर्नवास के लिए षीघ्र उचित कदम उठाने के निर्देष दिए हैं! उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध है!