गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या सम्मानित
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती लखविंदर कौर अरोड़ा को 21 मई , 2022 नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार मे आयोजित कार्यक्रम एडू क्लाउड लीडरशिप अवार्ड दिया गया । शिक्षा के क्षेत्र में 25 साल तक निस्वार्थ भाव से सेवा तथा योगदान के लिए भारत के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री के० जी० बालकृष्ण तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार के चेयरमैन द्वारा स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के निदेशक गण ने कहा कि यह स्कूल के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रधानाचार्या श्री मती अरोड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।