गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रंगमंच के कलाकार लक्की गुप्ता (जम्मू) ने अपनी अभिनय कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । लक्की गुप्ता पिछले 30 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत है ।

khabarabhiabhi.in

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  रंगमंच के कलाकार लक्की गुप्ता (जम्मू) ने  अपनी  अभिनय कला का श्रेष्ठ  प्रदर्शन   किया । लक्की गुप्ता पिछले 30 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत है ।
लक्की जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक नाटक का विषय ‘माँ मुझे टैगोर बना दे ‘  था। छात्र उनके अभिनय को देखकर   चकित रह गए ।  अभावो से जूझता ,पढ़ाई  से वंचित बालक की जीवनी को  उन्होंने अपनी अभिनय कला  से एसा  प्रत्यक्ष  कर दिखाया कि दर्शक वर्ग की आँखें भर आई ।  अंत में लक्की गुप्ता ने छात्रों को प्रेरित करते हुए
कहा  कि  वे घर जाकर   अपने माता-पिता से मिलने वाली हर सुख – सुविधा के लिए उनका धन्यवाद करें।  उन्होने  शिक्षक – वर्ग से  अनुरोध किया कि  वे प्रत्येक छात्र को टैगोर बनाने की क्षमता रखते हैं। अत: छात्रों को अपना पूर्ण  ज्ञान, प्रेम तथा
सहयोग दें।

 

Share the news