
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 अप्रैल 2023
बिलासपुर के मंगरोट में शिमला-धर्मशाला राजमार्ग की निशानदेही की मांग को लेकर राजनकांत ग्रामीणों के साथ सोमवार को मुख्यालय में धरना देंगे। राजमार्ग की भूमि पर दावा करने वाले स्थानीय निवासी राजनकांत का आरोप है कि विभागीय अधिकारी जिस तरह से भूमि की हिस्से बता रहे हैं, उससे गांव का भाईचारा खत्म हो जाएगा और ग्रामीणों में भूमि विवाद को लेकर आपसी झगड़े होंगे। राजनकांत ने बताया कि वीरवार को विभागीय अधिकारी निरीक्षण के लिए मंगरोट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्वयं ही नाप नपाई की। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी भूमि हाईवे से पीछे है। जब उन्हें हाईवे के किनारे निशानदेही न करके एक नंबर रकबा से निशानदेही करने आग्रह किया तो उन्होंने मना कर दिया। राजनकांत ने बताया कि जिसे विभागीय अधिकारी उसकी भूमि बता रहे हैं, वह किसी और की है। उस व्यक्ति की भूमि उससे पीछे के बनेदार के हिस्से में बता रहे हैं। इस तरह से तो ग्रामीणों में भूमि विवाद शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से इसके बारे में बात की गई है। ग्रामीणों ने सोमवार को उनके साथ उपायुक्त कार्यालय जाने के लिए हामी दी है। सोमवार को मुख्यालय में धरना भी दिया जाएगा और विभागीय अधिकारियों से सही तरीके से निशानदेही कराने की मांग की जाएगी। बता दें कि राजनकांत का दावा है कि राजमार्ग उनकी भूमि से निकाला गया है। साल 2009 में यह जमीन उनकी मां के नाम निकली थी। कहा कि कागजों के हिसाब से एनएच उनकी जमीन से करीब 15 फीट दूर है। राजनकांत राजमार्ग की भूमि पर अपना दावा कर सड़क पर खोखा और रेहड़ी लगा चुके हैं। यह विवाद लोक निर्माण विभाग की ओर से एनएच के किनारे से राजनकांत की दुकान हटाने के बाद शुरू हुआ था।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





