
ग्राम पंचायत नाहरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा आज धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत नाहरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन आकांक्षा डोगरा ने की।
आकांक्षा डोगरा ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39ए के तहत सभी नागरिकों को समान न्याय और पात्र नागरिकों को निःशुल्क कानूनी विधिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत महिलाएं, बच्चे, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्ति जिनकी आय 03 लाख रुपए से कम है को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।
उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के टोल फ्री नंबर 15100 से कानूनी सहायता प्राप्त करने के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि न्यायालय के अधीन लंबित मामलों को मध्यस्थता और लोक अदालत के माध्यम से निपटाएं। इससे समय के साथ-साथ धन की बचत सम्भव है।
आकांक्षा डोगरा ने कहा कि सितम्बर माह के 13 सितम्बर को लोक अदालत का आयोजित की जाएगी।
उन्होंने इस अवसर पर नशे से होने वाले शारीरिक दुष्प्रभावों व इससे सम्बन्धित विधिक प्रावधानों एवं कानूनी कार्यवाही के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
आकांक्षा डोगरा ने वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ जन के कानूनी अधिकारों, कल्याण व रखरखाव के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कानून से संबंधित मामलों के बारे में प्रश्नों के माध्यम से समाधान एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
शिविर में कर्मचारी राज्य बीमा योजना अस्पताल परवाणू की क्लिनिकल परामर्शदाता अंबालिका राणा ने एच.आई.वी. व एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नाहरी के प्रधान हिमांशु गुप्ता ने शिविर के मुख्यातिथि सहित सभी का स्वागत किया और शिविर के आयोजन के लिए प्राधिकरण का धन्यवाद किया।
ग्राम पंचायत नाहरी के उप प्रधान पंकज शर्मा, ग्राम पंचायत नाहरी के पूर्व उप प्रधान मनमोहन वशिष्ठ, ग्राम पंचायत नाहरी की वार्ड सदस्य ऊषा रानी, पंचायत सचिव श्याम दत्त, महिला मंडल मशोबरा की प्रधान देव नंदिनी, सदस्य कृष्णा, गीता बिमला सहित वरिष्ठ नागरिक व ग्रामीण उपस्थित थे।





