
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
23 फरवरी 2023
जनजातीय जिले किन्नौर की सुंगरा पंचायत के बायूदा में दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया है। इस घटना में दो बच्चों सहित तीन घायल हो गए हैं। इन्हें उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में लाया गया है। घटना में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के मुताबिक सुंगरा पंचायत के बायूदा के पास मंगलवार रात को चार भाइयों के संयुक्त दोमंजिला मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में चार कमरे और एक रसोईघर राख के ढेर में तबदील हो गया है।
मकान में आग लगने से राजेंद्र नेगी दो बच्चों के साथ फंस गया। इस दौरान सुंगरा गांव के जगदीश नेगी ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर दो बच्चों और राजेंद्र नेगी को जलते घर से बाहर निकाला। इस दौरान राजेंद्र नेगी के सिर, मुंह, हाथ, पैर, दोनों बेटियों और जगदीश नेगी के हाथ और पैर झुलस गए हैं।
गंभीर रूप से घायल राजेंद्र नेगी को सीएचसी निचार में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने अग्निकांड की सूचना प्रशासन और पुलिस को भी दी। इसके बाद पुलिस चौकी निचार के प्रभारी सुशील कायथ और थाना प्रभारी भावानगर जगदीश ठाकुर, अग्निशमन विभाग और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी के मकान में लगी आग ने कुछ ही घंटों में दो मंजिला मकान को राख कर दिया।प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





