
ख़बर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो
06 मई 2024
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सतपाल रायजादा ने कहा कि घर बैठने वालों में से मैं नहीं हूं, जनता की सेवा के लिए आया हूं और जनता के बीच ही रहूंगा। वह जनता की सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और जनता किसी भी समय उनसे मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र उनका गृह क्षेत्र है और इसके विकास के लिए वह कृतसंकल्प हैं। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और पंचायतों के प्रतिनिधियों को कहा गया है कि उनके क्षेत्र में विकास की जो भी संभावनाएं हैं, उनकी फेहरिस्त वह पहुंचाएं, ताकि जल्द विकास कार्य शुरू करवाया जाए। सतपाल सिंह रायजादा ने अनुराग ठाकुर को 5वीं बार सांसद बनने पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धर्म के आधार पर वोट मांगे हैं और राम मंदिर के मुद्दे को जनता के बीच जमकर भुनाया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम के चलते विधानसभा उपचुनाव में तो कांग्रेस को वोट मिले हैं, लेकिन उसकी अपेक्षा लोकसभा चुनावों में यह मत कम मिले हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में विकास के आधार पर लड़ाई होनी चाहिए और इसी आधार पर चुनाव भी होने चाहिएं, जबकि धर्म राजनीति का आधार नहीं होना चाहिए। रायजादा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा धर्म और भगवान के नाम पर राजनीति की है और इसी का खामियाजा भाजपा को उत्तर प्रदेश में भुगतना पड़ा है और देश भर में उनकी सीटों का आंकड़ा कम हुआ है।





