जम्मू में संभाग के सबसे बड़े जच्चा-बच्चा अस्पताल श्री महाराजा गुलाब सिंह में छह बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अप्रैल 2023

जम्मू में संभाग के सबसे बड़े जच्चा-बच्चा अस्पताल श्री महाराजा गुलाब सिंह (एसएमजीएस) में छह बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी बच्चे एक साल से कम आयु के हैं। इन सभी को गांधीनगर स्थित जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जिस अस्पताल में बच्चे भर्ती किए गए हैं, वहां के चिकित्सा अधीक्षक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना बम फूटने से सभी अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है। गांधीनगर के जच्चा बच्चा अस्पताल के तीसरे फ्लोर को कोविड समर्पित वार्ड घोषित कर इसमें 80 बिस्तर स्थापित कर दिए गए हैं।

अप्रैल माह के पहले दिन छह बच्चों समेत अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण शर्मा के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग व चिकित्सकों को सतर्क कर दिया गया है।

वहीं, जीएमसी जम्मू की प्रिंसिपल डॉ. शशि सूदन ने भी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड मरीजों के उपचार के लिए सभी तरह की तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन सात मामलों के अलावा मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना संक्रमित पाए गए दो ओर मरीजों का गांधीनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मरीजों में सात बच्चे हैं। यह बच्चे आरएसपुरा, डंसाल, नानक नगर, डोडा, राजोरी जिलों से संबंधित हैं। वहीं, रामबन की 40 वर्ष की महिला भी कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news