ज़िला के शहरी क्षेत्रों में 02 अक्तूबर से योग सर्वोदय कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 सितंबर 2024

आयुष विभाग द्वारा 02 अक्तूबर, 2024 से ज़िला के शहरी क्षेत्रों में योग का एक विशेष कार्यक्रम ‘योग सर्वोदय’ आरम्भ किया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां ज़िला आयुष अधिकारी सोलन डॉ. प्रवीण शर्मा ने दी। डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि योग सर्वोदय कार्यक्रम सोलन के नगर निगम के सभागार समीप ठोडो मैदान सोलन, एम.सी. पार्क वार्ड नम्बर 07 नालागढ़, पुलिस लाईन बद्दी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट में प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

अर्की उपमण्डल में यह कार्यक्रम ऑनलाईन माध्यम से लिंक बनाकर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वोदय कार्यक्रम आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारियों की देख-रेख में योगा गाईड द्वारा निःशुल्क कक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा। ज़िला आयुष अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में लोग अपनी आवश्यकतानुसार योगामेट या बेडशीट आदि साथ लेकर आएं। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि योग सत्रों का सदुपयोग कर एक स्वस्थ जीवन को अपनाएं।

Share the news