जांच में नया खुलासा, शनिवार को पिता और रविवार को माता का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाला

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

28 अगस्त 2024

शहर के एक कोचिंग अकादमी के छात्र की दो दिन पहले पीजी की बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत मामले में जांच में नया खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में मृतक छात्र के मोबाइल फोन को खंगालने पर सामने आया है कि फोन में उसके माता-पिता का मोबाइल नंबर ब्लॉक था। अब उसने यह नंबर क्यों ब्लॉक किया था इसकी जांच पुलिस करेगी। शनिवार को अपने पिता का नंबर ब्लॉक किया जबकि एक दिन बाद रविवार को माता के नंबर को भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। परिजनों के आक्रोश के बाद पुलिस ने सोमवार को पीजी प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

मामले में पुलिस ने पीजी संचालकों से भी पूछताछ की है तथा बयान दर्ज किए हैं। विदित रहे बिलासपुर जिला से ताल्ल्लुक रखने वाला यह छात्र हमीरपुर में एक अकादमी में कोचिंग ले रहा था। रविवार रात को उसके परिजनों को सूचना दी गई थी कि उनका बेटा पीजी भवन से नीचे गिर गया है। इसके बाद पीजी प्रबंधकों की तरफ से ही इसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इसने दम तोड़ दिया था। पेइंग गेस्ट भवन से गिरकर हुई छात्र की मौत ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं। हैरानी इस बात की है कि हमीरपुर तथा आसपास के क्षेत्र में चल रहे पीजी का कोई सही रिकार्ड उपलब्ध नहीं है।

नगर परिषद, पंचायत या फिर प्रशासन के पास उनके पंजीकरण के संदर्भ में कोई पुख्ता आंकड़ा दर्ज नहीं है। परिजनों ने आरोप लगाए थे कि पीजी प्रबंधन की तरफ से बेटे को प्रताडि़त किया जा रहा था। कई घरों में ही चल रहे पीजी हमीरपुर में काफी संख्या में कोचिंग अकादमियां और स्कूल हैं। यहां दूसरे जिलों से रहने वाले अधिकतर छात्र पीजी में रहते हैं। कमाई के चक्कर में शहर में कई घरों में ही पीजी चलाए जा रहे हैं। कुछेक को छोडक़र कहीं एक कमरा है, कहीं दो, तो कहीं तीन। उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है इससे सब बेखबर हैं। एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्र के मोबाइल में उसके माता-पिता का मोबाइल नंबर ब्लॉक पाया गया है। छत से गिरने के बाद सबसे पहले उसके पांव फैक्चर हुए थे। मामले में पीजी प्रबंधकों से भी पूछताछ की गई है। परिजनों के आरोपों के बाद पीजी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

Share the news