जिला कांगड़ा पालमपुर के सुनील चौधरी बने एसबीआई में उप महाप्रबंधक

जिला कांगड़ा पालमपुर के सुनील चौधरी बने एसबीआई में उप महाप्रबंधक

गांव छोटा पर आंखों में सपने बड़े इस कहावत को सफल करते हुए हिमाचल प्रदेश पालमपुर तहसील के छोटे से गांव घाट के रहने वाले सुनील चौधरी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उप महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए उनकी पदोन्नति से पूरे देश भर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है सुनील चौधरी का जन्म घाट गांव में हुआ था उनके पिता बलवंत चौधरी हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग से कनिष्ठ अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा माता ग्रहणी है बता दें कि चौधरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा से प्राप्त की. तत्पश्चात उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से एमबीए की. चौधरी ने वर्ष 2001 में भारतीय स्टेट बैंक में पर्यवेक्षण अधिकारी चयनित हुए वर्तमान समय में वह भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय मंडी में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ अधिकारी ही इस मुकाम को हासिल कर पाए चौधरी बैंक में उच्च अधिकारी होने के साथ-साथ युवाओं का भी प्रेरणा स्रोत बने हैं ?. उन्होंने,युवाओं को बैंकिंग के करियर के लिए प्रोत्साहित किया है चौधरी अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता तथा वरिष्ठ सहयोगियों को देते हैं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर सीखना जरूरी है एक शिक्षार्थी ही अपने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है प्रमोशन से क्षेत्र में खुशी की लहर है

Share the news