जिला सोलन के डुमेहर में एक टिपर सड़क से गिरा गया,1 की मौ#त 8 घायल

खबर अभी अभी

ब्यूरो सोलन
27 अप्रैल,25

12.30 बजे दिन सड़क के नीचे जहां पर आंगनबाडी है वहां से मोड़ पर एक टिप्पर को सड़क से नीचे गिरते देखा तथा गांव के लोग भी मौके पर गए और,टिप्पर नम्बर HP51A-1172 , आगंनबाडी मोड के पास से नीचे करीब 100 मीटर दूसरी सड़क पर गिरा था झाडियों में टिप्पर मे बैठे कुछ लोग जिन्हे चोटें आई थी , जिनमें बच्चे महिलाएं , पुरुष तथा टिप्पर मे बैठा एक बच्चा झाडियों मे मृत पड़ा था यह हादसा टिप्पर नम्बर HP51A-1172 के चालक प्रकाश सुपुत्र कृष्ण द्वारा टिप्पर मे लोगों को पीछे बिठाकर तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है जिससे टिप्पर मे ही बैठे एक बच्चे की मौका पर ही मौत हो गई है व बाकि लोगों को चोटें आई है । जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना किया गया जिसका आगामी अन्वेषण अमल मे लाया जा रहा है ।

मृतक व्यक्तियों में पुरुष बालक आयु-14 वर्ष

घायल व्यक्तियों की सूची में प्रकाश पुत्र कृष्ण, आयु 25 वर्ष शांता पत्नी प्रकाश, आयु-25 वर्ष, अंजलि पत्नी अशोक, आयु-30 वर्ष, सुनीता पत्नी बबलू, आयु-25 वर्ष, माया पत्नी सनी, आयु-22 वर्ष, (सभी निवासी सुरकेत नेपाल)
, प्रेम राय पुत्र श्री ज्ञान बहादुर निवासी सिन्दरपाल चौक काठमांडू नेपाल, आयु-52 वर्ष,महिला बालिका पुत्री श्री. प्रकाश उम्र-1 वर्ष
बच्ची पुत्री बबलू उम्र-3 वर्ष
सभी घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है

Share the news