जिला सोलन के पुलिस थाना परवाणू के तहत जाबली में एक सिरफिरे युवक ने सरेआम एक युवती पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया । जानकारी के अनुसार जाबली के उद्योग में कार्यरत देलगी क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार मामला दर्ज हुआ कि वे कोटी में किराएदार के तौर पर यह रही है तथा जाबली में पिछले दो माह से उद्योग में कार्यरत हैं इससे पहले यह सोलन में निजी उद्योग में काम करती थी । सोलन की कंपनी में एक लड़का नितिन कुमार इससे शादी करने के लिए कहता था परन्तु इसने उससे कहा था कि यह उससे शादी नहीं कर सकती । जिस पर वह इसे शादी करने के लिए धमकाता रहता था । इसी कारण सोलन से नौकरी छोड़ जाबली नौकरी करने आई थी। मंगलवार देर शाम जैसे ही कंपनी से बाहर आई तो नितिन पहले से ही कम्पनी के गेट के बाहर खड़ा था तथा उसने इसे गेट के बाहर रोका तथा कहने लगा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती हो जिस पर इसने ऐतराज किया। जिससे वह एकदम गुस्से में आ गया तथा उसने इसके ऊपर चाकू से एक दम हमला कर दिया जिससके कारण इसके गले में गहरी चोट तथा आंख व बाजू में भी चोटें आईं हैं ।नितिन ने इसे जान से मारने के लिए यह हमला किया है। युवती को ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रैफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।