जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार के प्रांगण में हुआ समापन्न

#खबर अभी अभी सोलन  ब्यूरो*

13 अक्तूबर 2023

19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन्न वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार के प्रांगण में हुआ। प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि सुनील कुमार कैथ उपमंडलाधिकारी संगडाह रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि का स्वागत स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कमल द्वारा किया गया। उन्होने विशेष अतिथि बी० डी० ओ० चिराग शर्मा, तहसीलदार सतिंद्र जीत, सीमा गर्ग का भी स्वागत किया।

चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए स्थानीय निवासी हेमन्ती चौहान, नोहरा निवासी जागेन्दर चौहान, गराडी निवासी जय प्रकाश ठाकुर (पप्पू) का धन्यवाद किया। जिला खेल प्रभारी भागसिंह ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के सात जोन की 310 छात्राएं व 10 विद्यालय सीधे तौर पर भाग ले रहे थे जिसमें वालीवाल में राजगढ जोन विजेता तथा शिलाई जोन उपविजेता रहा। बेडमिंटन मे सतौन जोन विजेता व राजगढ जोन उपविजेता रहा।

खो-खो में राजगढ़ जोन विजेता व नाहन जॉन उपविजेता बना, कबड्डी मे शिलाई जोन विजेता व सगडाह जॉन उपविजेता बना। योगा मे राजगढ़ विजेता व सगडाह उपविजेता बना । इसके अतिरिक्त ताइक्वाडों में मंडियाघाट विजेता व छोगटाली उपविजेता रहा।, जूडो में छोगटाली विजेता व मडियाघाट उपविजेता रहा। बाक्सिंग में मंडियाघाट विजेता व कोटला बांगी उपविजेता बना तथा रेसलिंग में शिलाई जोन व राजगढ़ जोन विजेता व पांवटा जोन उपविजेता बना ।

मुख्य अतिथि सुनील कुमार कैथ ने अपने संबोधन में कहा कि खेलो से छात्रों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है तथा पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी महत्त्व है। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के संयोजक सचिव सुनील कमल को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा खेल कूद प्रतियोगिता में दिन रात कार्य करने वाले स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए डॉ० प्रीती ठाकुर , जल शक्ति विभाग के विधि चंद, बिजली विभाग के पलक राम जी, को सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्थानीय निवासी बलवीर चौहान , जीवन सिंह अत्रि, संतोष शर्मा, ईश्वर दास कमल, व विशेष ओ० एस० डी० सुरेश ठाकुर, अजय चौहान, विनोद कमल, कल्पना वर्मा, रामानंद सागर, सुनपा सागर व स्थानीय विद्यालय का स्टाफ़ उपस्थित रहा।

#खबर अभी अभी सोलन  ब्यूरो*

Share the news