जूडो की जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में ऊना जिले की रूपाशी ने सिल्वर मेडल किया हासिल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 सितंबर 2023

दिल्ली में 28 अगस्त से 01 सितम्बर तक चल रही जूडो की जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में ऊना जिले की रूपाशी ने 57 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया।

यह जानकारी रूपाशी के कोच कुलदीप शर्मा ने दी। उन्होने कहा की की रुपाशी इससे पहले 2018 मे ऊना में सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता मे ब्रॉन्ज मेडल, 2019 में मणिपुर में ब्रॉन्ज, 2021 जडीगड़ मे सिल्वर मेडल और 2022 में खेले इंडिया वूमेन लीग में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है।

रुपाशी ने केरल, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश में हुए सेमी फाइनल मे जम्मू कश्मीर की खिलाड़ी को हराया। फाइनल मे कन्धे की चोट के कारण वह गुजरात की खिलाड़ी से हार गई। कुलदीप शर्मा ने कहा कि अगर सरकार से रुपाशी को वित्तीय मदद दी जाए तो वह इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी मेडल हासिल कर सकती है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news