जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश को 10 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

29 जुलाई 2023

जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने बताया कि नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 20 जनवरी, 2024 को प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी।

इस प्रवेश परीक्षा के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने अपनी वेबसाइट पर छात्रों को 10 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का कांगड़ा के सरकारी सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। कांगड़ा के स्थायी निवासी ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई, 2012 से 31 जुलाई, 2014 के मध्य होना चाहिए।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news