ट्रक ऑपरेटरो के पक्ष में नहीं हुआ फैसला तो सभी मिलकर करेंगे महापंचायत, चक्काजाम की भी बनाई जाएगी रणनीति

#खबर अभी अभी  बिलासपुर ब्यूरो*

09 जनवरी 2023

 

अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद होने के बाद से ट्रक ऑपरेटर अदाणी ग्रुप के खिलाफ आंदोलनरत हैं। उनका कहना है कि यदि आगामी दिनों में होने वाली बैठक में उनके पक्ष में कोई फैसला नहीं होता है तो सभी मिलकर महापंचायत करेंगे। चक्काजाम करने की रणनीति भी बनाई जाएगी।

रविवार को ट्रक ऑपरेटर सभाओं की बैठक बाघल लैंडलूजर कार्यालय में हुई। बैठक में कोर कमेटी ने फैसला लिया कि सरकार की रिपोर्ट आने तक किसी भी प्रकार का उग्र आंदोलन नहीं किया जाएगा। बैठक होने तक सभी ऑपरेटर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे और अदाणी समूह के प्रति रोष व्यक्त किया जाएगा।

अंबुजा सीमेंट प्लांट में तालाबंदी हुए 26 दिन हो गए हैं। रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में ट्रक ऑपरेटरों ने अंबुजा मेन गेट पर अदाणी के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया। ट्रांसपोर्टरों ने अंबुजा गेट से दाड़लाघाट बस स्टैंड तक रैली निकाली। एसडीटीओ के निदेशक रमेश ठाकुर ने कहा कि सभी आठ सभाओं के ऑपरेटरों की कोर कमेटी ने फैसला लिया कि अभी पांच दिन तक माल ढुलाई का हल करवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहेंगे।

#खबर अभी अभी  बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news