
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

स्थानीय यातायात पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी दिनेश और उनकी टीम में शामिल एचएचसी विक्रम देव, आरक्षी राजेश, होमगार्ड जवान अरुणबाला ने सड़क सुरक्षा नियमों से जुड़ी जागरुकता प्रचार सामग्री भी बांटी।
इस दौरान नाहन चौगान मैदान के समीप दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया गया। मुख्य आरक्षी दिनेश ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाने वाले और पीछे बैठने वाले सवार को बेहतर गुणवत्ता का आईएसआई मार्क का हेलमेट पहनना चाहिए।
उन्होंने चालकों को बताया कि हेलमेट को ठीक तरह से सिर पर लगाकर उसकी क्लिपिंग करना भी जरूरी है। कई दो पहिया चालक हेलमेट को सिर पर न लगाकर बाजू में डालकर चलते हैं। इससे न केवल यातायात नियमों की अवहेलना होती है, बल्कि दुर्घटना आदि होने पर सिर के साथ-साथ बाजू को भी नुकसान होने का काफी अंदेशा बढ़ जाता है।
इस जागरूकता अभियान में यातायात पुलिस ने 70 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक किया। साथ ही चेताया भी कि यदि फिर यातायात नियमों की अवहेलना हुई तो चालान काटे जाएंगे, जिसकी राशि अब काफी ज्यादा है।





