डिग्री कॉलेज सोलन के 1978 बैच ने मनाई यादों की रंगीन शाम — दोस्तों के नाम!





खबर अभी अभी ब्यूरो
सोलन। 09नवंबर,25
राजकीय डिग्री कॉलेज सोलन के 1978 बैच के पूर्व छात्रों ने स्थानीय होटल में “एक रंगीन शाम दोस्तों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस यादगार मिलन समारोह में सेवानिवृत आईएएस अधिकारी मदन चौहान और सेवानिवृत एचएएच सुभाष सकलानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में राकेश बाली, रमेश सिंगला, विपुल गोयल, कांता और शैलजा की सक्रिय भूमिका रही। इस मौके पर 1978 बैच के सहपाठियों ने कॉलेज के सुनहरे दिनों को याद करते हुए गीत-संगीत और हंसी-मजाक के माध्यम से पुरानी यादें ताजा कीं।

सेवानिवृत आईएएस अधिकारी मदन चौहान ने कहा कि इस मिलन कार्यक्रम से वे फिर 1974-78 के स्वर्णिम कॉलेज दिनों में लौट आए हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि आगे इस कार्यक्रम को और भव्य रूप में आयोजित किया जाए, जिसमें साथियों के परिवारजन — बच्चे और पोते-पोतियां भी शामिल हों।

इस अवसर पर सुभाष सकलानी ने भी अपने विचार साझा किए और सभी को भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने की प्रेरणा दी।
Share the news