डिनर के बहाने महेश्वर सिंह को मनाने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम, पूरा मान-सम्मान देने की कही बात

खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो

27 मार्च 2024

Leader of Opposition Jairam Thakur came to persuade Maheshwar Singh on the pretext of dinner, talked about giv

मंडी लोकसभा से कंगना रणौत को टिकट मिलने के बाद भाजपा हाईकमान रूठों को मनाने में जुट गई है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार रात को पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को मनाने उनके घर रघुनाथपुर पहुंचे। डिनर के बहाने पहुंचे जयराम ठाकुर ने महेश्वर सिंह को लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के साथ उन्हे संगठन में पूरा मान-सम्मान देने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर जयराम ठाकुर पूर्व सांसद के घर पहुंचे थे। बता दें कि मंडी लोकसभा से महेश्वर सिंह भी टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थे। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को  चुनाव में जुट जाने को कहा है।

खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो

Share the news