डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में 32वें उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले का हुआ समापन

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

20 अक्टूबर 2024

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में 32वें उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले का समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि, राजीव ठाकुर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, जिला सिरमौर का हार्दिक स्वागत किया। इसके पश्चात राजीव ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल और हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाहन के विद्यार्थियों ने पारंपरिक हिमाचली नाटी का मनमोहक प्रदर्शन किया, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि राजीव ठाकुर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “आज का युग विज्ञान और तकनीकी का युग है। हमें अपने विद्यार्थियों में जिज्ञासा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना होगा ताकि वे भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकें। विज्ञान और गणित जैसे विषय कठिन माने जाते हैं, लेकिन यदि इन्हें सही मार्गदर्शन और रूचि के साथ पढ़ाया जाए, तो ये अत्यंत रोचक और उपयोगी साबित होते हैं।” साथ ही उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पूरी निष्ठा के साथ विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दें ताकि वे इन विषयों में अपनी पकड़ मजबूत कर सकें।

प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने भी अपने संबोधन में कहा, “विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवन को समझने का एक दृष्टिकोण है। हमें अपनी शिक्षा प्रणाली में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। विद्यालयों को ऐसी गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नवाचार की भावना विकसित हो।” उन्होंने विज्ञान कांग्रेस के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिनिधियों और जिला पर्यवेक्षक सुरेंद्र सिंह का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

कार्यक्रम के समापन में सुरेंद्र सिंह, कार्यवाहक जिला विज्ञान पर्यवेक्षक, जिला सिरमौर ने विज्ञान मेले के विभिन्न पहलुओं और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। इसके पश्चात, मुख्य अतिथि राजीव ठाकुर और प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। निर्णायक मंडल में कमल जावेद (प्रवक्ता रसायन विज्ञान), संदीप सेमवाल (प्रवक्ता भौतिक विज्ञान), विजय शर्मा (प्रवक्ता जीवविज्ञान), प्रदीप कुमार (टीजीटी नॉन-मेडिकल), आशीष शर्मा (टीजीटी नॉन-मेडिकल), और जयवीर सिंह (प्रवक्ता गणित) शामिल थे, जिन्होंने विज्ञान मेले के विभिन्न प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष मूल्यांकन किया।

Share the news