डॉ. शांडिल ने माँ बगलामुखी माता मंदिर में शीश नवाया

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

23 अक्तूबर 2023

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग के माँ बगलामुखी माता मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। उन्होंने माँ बगलामुखी से प्रदेशवासियों के सुख व समृद्ध जीवन की कामना की।

डॉ. शांडिल ने कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटक में अपार सम्भवानाएं है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के विकास के साथ सरकार की यह भी प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक स्थानीय युवा इस क्षेत्र से जुड़ें और रोज़गार प्राप्त करें। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

इस अवसर ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान एवं माँ बगलामुखी माता मंदिर ममलीग समिति के प्रधान हरिचंद ठाकुर, मंदिर समिति के उप प्रधान बस्ती राम परिहार, रूप राम शर्मा, नायब तहसीलदार ममलीग सुरेन्द्र चंदेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news