
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
1 फरवरी 2023
पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक व्यक्ति की गिरने से मौत मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार होवार पंचायत के मनोला गांव का 34 वर्षीय कुशल कुमार किसी दोस्त के घर शिव नुवाले में शामिल होने गया था। इसके बाद जब वो वहां से घर लौट रहा था तो उस समय बारिश जारी थी। इसी दौरान फिसलने के चलते वो ढांक से नीचे जा गिरा।
करीब 25 फीट नीचे गिरने से उसके सिर, मुंह और नाक पर गहरी चोट आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी में उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
घटनास्थल की जांच और परिजनों की तरफ से मौत के पीछे कोई संदेह नहीं जताने के चलते पुलिस थाना चुवाड़ी में घटना को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसएचओ चुवाड़ी रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





