तरसेम भारती को अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में “वर्किंग चेयरमैन” की जिम्मेवारी सोलन विधानसभा में खुशी की लहर

 

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

16 अप्रैल,25

 

 

हिमाचल प्रदेश सोलन के समाजसेवी एवं रेहड़ी फड़ी के प्रदेश संयोजक एवं उपभोक्ता हितों के सक्रिय पैरोकार तरसेम भारती को अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद (All India Consumer Welfare Council – AICWC) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में “वर्किंग चेयरमैन” के रूप में नियुक्त किया गय ज्ञात हो साथ ही उन्हें “नॉर्थ ईस्ट ज़ोन इंचार्ज” की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है।

यह पद पूरी तरह से स्वैच्छिक सेवा पर आधारित है, पद की अवधि तीन वर्षों के लिए मान्य होगी। इस मनोनयन के माध्यम से श्री भारती उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण, जन-जागरूकता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएँगे।

AICWC उपभोक्ताओं के कल्याण हेतु कार्यरत एक पंजीकृत राष्ट्रीय संस्था है, जो नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस नियुक्ति के साथ हिमाचल प्रदेश को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है।

तरसेम भारती ने इस अवसर पर सभी सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह न केवल मेरे लिए बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है। मैं इस ज़िम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का संकल्प लेता हूँ। उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूँगा।”

Share the news