# तेलका में चोरों ने उड़ाई सोलर लाइट की 10 बैटरियां |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

25 फरवरी 2023

जिला चम्बा के तेलका में इन दिनों सोलर लाइट की बैटरियां चुराने वाला चोर गिरोह सक्रिय है। इस चोर के गिरोह ने रातों- रात 10 बैटरियों पर हाथ साफ़ किया है। वहीं, अचानक सक्रिय हुए इस चोर गिरोह के कारण क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है और लोग भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बाजार में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

आईपीएच की टेंकी, आस-पास के गांव में लगी स्ट्रीट लाइटों की बैटरी और सोलर पैनल भी चुरा ले गए। मेन बाजार तेलका में 10 सोलर लाइट की बैटरियां चोरी हुई हैं। इतनी बड़ी मात्रा में बैटरियां चोरी होने से लोगों ने पुलिस से अपील की है कि वह रात को गश्त को बढ़ाएं और चोरों को पकड़कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में व्यापार मंडल तेलका ने पुलिस चौकी के माध्यम से एसपी चंबा को ज्ञापन सौंपा।

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस भी हरकत आ गई और उक्त चोर गिरोह की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। रात में हुई इन वारदातों से अंदेशा जताया जा रहा है यहां कोई बड़ा चोर गिरोह सक्रिय है और जिस तरह से रात दो से चार बजे के बीच एक साथ चारों जगहों पर एक ही समय में इस चोर गिरोह ने वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

तेलका चौकी प्रभारी अरविंद टंडन ने कहा कि पुलिस ने मामला सामने आने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है और बैटरियां चुराने वालों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news