दफ्तरों के चक्कर काट रहे आपदा प्रभावित, अधिकारियों से पूछ रहे कि घर बनाने के लिए कब मिलेगी जमीन

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

12 अक्तूबर 2023

बरसात ने सराज विधानसभा क्षेत्र को ऐसे जख्म दिए हैं कि भुलाए नहीं भूल रहे हैं। चार परिवारों का संयुक्त घर बाढ़ की चपेट में आने से जमींदोज हो गया था। इन चार प्रभावित परिवारों को अब तक छत नसीब नहीं हो सकी है। चारों परिवार रोजाना दफ्तरों के चक्कर काटकर अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि हमें घर बनाने के लिए जमीन कब मिलेगी।

थुनाग बाजार में नौ जुलाई को आई बाढ़ की चपेट में आने से घर जमींदोज हो गया और चारों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। हालांकि मौजूदा समय में चारों परिवार किराये के कमरों में रह रहे हैं। प्रभावितों में गुलाब सिंह, अजय कुमार, अश्वनी कुमार और अमरीश कुमार ने बताया कि बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी थुनाग का दौरा किया था। आश्वासन दिया था कि घर बनाने के लिए जमीन विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संबंध में उन्होंने जिला उपसयुक्त मंडी को भी निर्देश दिए थे कि जल्द प्रभावितों को घर बनाने के लिए उचित जगह मुहैया करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि तीन महीने बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन घर बनाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं करवा सका है। उन्होंने बताया कि बाढ़ आने के कारण उनका घर पूरी तरह से तबाह हुआ है। नया घर बनाना था, लेकिन जगह न होने के कारण नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने सरकार और विभाग से अनुरोध किया है कि जल्द जमीन उपलब्ध करवाई जाए, ताकि रहने के लिए घर बना सकें। तहसीलदार थुनाग अमित कलथाइक ने बताया कि परिवारों के जमीन को लेकर जिला उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी है। जैसे ही रिपोर्ट का जवाब आएगा तो प्रभावित परिवारों को जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news