दुकान से करीब 50 हजार की नकदी चोरी

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

30 जुलाई 2023

नगर कौंसिल नंगल के अध्यक्ष संजय साहनी के भाई की अड्डा मार्केट में स्थित कंफेक्शनरी दुकान में चोरी हो गई। दुकान के मालिक दिनेश साहनी ने कहा कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात को वह अपनी दुकान बंद कर घर गए। रविवार सुबह जब दुकान का शटर खोला तो सामान बिखरा पड़ा था। शक होने पर जब उसने गल्ले की जांच की तो उसमें रखी करीब 50 हजार की नकदी गायब थी।

दिनेश ने कहा कि आरोपी दुकान में रखी चॉकलेट और प्रति दिन मंदिर में चढ़ाए गए पैसे भी चुरा ले गए। उन्होंने कहा कि चोर दुकान का शटर न तोड़कर दूसरी मंजिल के कमरे में लगे दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। कहा कि इसकी शिकायत नंगल पुलिस के पास कर दी गई है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने चोरी होने और शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरें जांची जा रही है।

#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*

Share the news