# देवदार के 24 स्लीपर सहित पकड़ी गाड़ी |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 फरवरी 2023

White Deodar Pine Wood, For Wooden Cottages at Rs 690/cubic feet in Mumbai  | ID: 20061201912

सराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल बालीचैकी के सुधराणी बीट में अवैध लकड़ी से भरी एक गाड़ी पकड़ी गई है। चालक को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले में तपतीश कर रही है। जानकारी के मुताबिक लकड़ी तस्कर मंगलवार तडक़े करीब 3 बजे देवदार के 24 स्लीपर गाड़ी में थाटा से सुधराणी की तरफ ला रहे थे।

मामले की भनक लगते ही स्थानीय ग्रामीणों, महिला मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से गाड़ी को पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुंरत वन विभाग व पुलिस को दी। पुलिस व वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और लकड़ी को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया।

बालीचैकी पुलिस प्रभारी बृजभूषण ने बताया कि लकड़ी तस्करी मामले में खेमचंद निवासी धवेहड बालीचैकी को देवदार के 24 स्लीपर व गाड़ी सहित कब्जे में लिया है। लकड़ी तस्करी मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news