देश भर में एक बार फिर चमका पाइनग्रोव स्कूल

देश भर में एक बार फिर चमका पाइनग्रोव स्कूल
-स्कूल के डायरेक्टर कैप्टन एजे सिंह सम्मानित
-शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिला सम्मान
मनीष कुमार (मुख्य सम्पादक )
खबर अभी अभी सोलन 15 मार्च 2022
देश के चुनिंदा बोर्डिंग स्कूलों में शुमार पाइनग्रोव स्कूल ने पिछले 31 वर्षों में अनगिनत उपलब्धियां हासिल की है। शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे इस स्कूल ने इस बार फिर प्रदेश का नाम देश सहित विदेश में चमकाया है। स्कूल के कार्यकारी निदेशक और संस्थापक कैप्टन एजे सिंह को साल 2021 में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उत्कृष्ट प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। देश के शीर्ष स्कूल विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से भारत की एजुकेशन पत्रिका ने भारतीय स्कूल मेरिट अवार्ड्स 2021 थीम पर आधारित यह सम्मान बैंगलोर में आयोजित कार्यक्रम में दिया। इस कार्यक्रम में देश के शीर्ष स्कूलों के 50 प्रभावी प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया। इससे पहले प्रदेश के जिला सोलन में पत्रिकाओं द्वारा पाइनग्रोव स्कूल को बोर्डिंग रैंकिंग में नम्बर-1 दर्जा दिया गया है। स्कूल देश भर में बोर्डिंग रैंकिंग में चौथे स्थान पर रखा गया है। गत वर्षों में भी विभिन्न अन्य पत्रिकाओं द्वारा भी स्कूल को कई बार देश के शीर्ष 5 बोर्डिंग स्कूलों में स्थान प्राप्त होता रहा है। पाइनग्रोव स्कूल को अपने छात्र केंद्रित स्वस्थ व्यक्तित्व विकास पर आधारित शिक्षा और कार्य नैतिकता के लिए जाना जाता है। बताते चले की कैप्टन एजे सिंह
स्कूल ने मुट्ठी भर सपनों और आकाक्षाओं के साथ 1991 में अपनी यात्रा शुरू की। तीन दशकों तक छात्रों को नई ऊँचाईयों को छूने के लिए प्रेरित किया। हैडमास्टर सेंट सोल्जर स्कूल पंचकूला के निदेशक और आईपीएससी के अध्यक्ष भी है। यही नहीं वे सीबीएसई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य भी रह चुके हैं। सिंह भारतीय सेना में स्थायी रूप से कमीशन अधिकारी थे। शिक्षा के नेक मार्ग को आगे बढ़ाने के लिए समय से पहले अपने कमीशन से इस्तीफा दिया। वह लगभग एक दशक तक आईपीएससी कार्यकारी समिति में रहे हैं। उन्होंने आईपीएससी/एसजीएफआई टूर्नामेंट आयोजित करने या मेजबानी करने, कॉन्क्लेव आयोजित करने, आईपीएससी उपनियमों को फिर से शुरू करने, शिक्षक प्रशिक्षण सेमिनार और आईपीएससी छात्र सम्मेलनों को फिर से शुरू करने में निस्वार्थ भाव से काम किया है। उनकी यह पहल आज भी जारी हैं और एक परंपरा के रूप में विकसित हो रही है।

जनवरी में मिला था लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड…
स्कूल के निदेशक इस सम्मान से पूर्व इसी साल जनवरी माह में भी सम्मानित हुए है। इंडियन पब्लिक स्कूल्स कान्फ्रेंस (आईपीएससी) ने दून स्कूल देहरादून में आईपीएससी के 82वें प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में कैप्टन एजे सिंह को प्रतिष्ठित गौड़ हरि सिंघानिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। पुरस्कार केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में सम्मेलन के एक अनुकरणीय समापन समारोह में ऑनलाइन प्रदान किया गया। यह पुरस्कार कैप्टन सिंह को पाइनग्रोव स्कूल को उस स्थान और सम्मान के स्थान पर लाने में किए गए शानदार काम के लिए दिया गया, जो आज भी मौजूद है। विशेष रूप से आईपीएससी और सामान्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों और योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
स्कूल के पास प्रदेश का पहला फ्लड लाइट्स ग्राउंड…
स्कूल शिक्षा के साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार प्रयासरत है। यही वजह है कि स्कूल के पास अपना फ्लड लाइट्स स्टेडियम है। यह प्रदेश का सबसे पहला ऐसा स्टेडियम है जहां क्रिकेट के अलावा अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
Share the news