
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
2 फरवरी 2023
धर्मशाला में डायरिया फैलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो आ गया है। धर्मशाला की तीन पंचायतों में डायरिया फैलने की खबर छपते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने सभी बीएमओ के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि यदि आपके चिकित्सा खंड में डायरिया जैसा रोग फैलता है, तो उसके लिए पहले से ही उचित तैयारियां पूरी कर ली जाएं। बैठक में सभी बीएमओ को दवाइयां का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा सीएमओ ने सभी बीएमओ को सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने के लिए कहा। कहीं भी संदिग्ध मरीज सामने आते हैं, तो उनकी उचित जांच कर पता लगाया जाए कि कहीं उस क्षेत्र में डायरिया तो नहीं फैलने लगा है। एमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जिला में जल जनित रोगों से लोगों के बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





