धूमल ने शाहतलाई में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के 382 ग्रामकेन्द्र प्रमुखों को मोदी व जयराम सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सार्थक भूमिका अदा करने की अपील की। 

प्रो धूमल ने शाहतलाई में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के 382 ग्रामकेन्द्र प्रमुखों को मोदी व जयराम सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सार्थक भूमिका अदा करने की अपील की।

धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए मान-सम्मान की बात है कि हिमाचली सपूत जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और इसी संसदीय क्षेत्र के युवा सांसद मोदी सरकार में मुख्य विभाग के मंत्री पद पर ज़िम्मेदारी निर्वहन कर रहें हैं।वहीं हिमाचल में भी जयराम के नेतृत्व लोकहित निर्णय वाली सरकार गत साढ़े चार से चल रही है।उन्होंने बताया पूर्व की भाजपा सरकारों ने भी बहुत से विकासात्मक कार्यों पर हमेशा बल दिया था लेकिन वर्तमान डबल इंजन वाली भाजपा सरकारों ने आम जनमानस को योजनाओं के माध्यम से निजी लाभ देकर सबका साथ, सबका विकास के ध्येय पर बल दिया है।अब ज़िम्मेदारी बूथ के कार्यकर्त्ता की है वो प्रदेश सरकार के सकारात्मक पक्ष को आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका अदा करे।धूमल ने कहा कि भाजपा द्वारा संचालित महाजनसंपर्क अभियान से बूथ पर स्थानीय नेता को को अधिमान दिया जा रहा जोकि भाजपा का मजबूत पक्ष है।

धूमल ने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यकर्त्ता के शक्ति बल पर हिमाचल में भी भाजपा 2022 में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश,मणिपुर और गोवा राज्य की तर्ज पर मिशन रिपीट करने में सफल होगी⊥।

Share the news