नशे के कारोबार में शूलिनी यूनिवर्सिटी के छात्र का पाकिस्तानी से था कनेक्शन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

10 अक्तूबर 2023

हिमाचल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक प्रतिष्ठित युवक यूनिवर्सिटी के युवक का नशे के कारोबार में पाकिस्तान के साथ जुड़ा था। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला 25 सितंबर को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने कुछ युवकों पर निगरानी रखने शुरू कर दी जहां पुलिस को युवक पर शक हुआ कि वह एक चिटा सप्लायर है युवक शूलिनी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है जिसके ऊपर पुलिस को शक हुआ कि वह नशे की खरीद फरोखत करता है वह यूनिवर्सिटी के युवक युवतियों को भी चिटा सप्लाई करता है।

पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित के कमरे की तलाशी ली और वहां से चिटा बरामद किया गया और पुलिस ने पूछताछ शुरू की आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से अटारी बॉर्डर के पास से नशा तस्कर मंगल सिंह के संपर्क में है और वह हीरोइन की सप्लाई प्रदेश के ऊना मंडी और सोलन जिला में कर रहा है एएसपी सोलन योगेश रोल्टा ने मंगल सिंह की कमर तोड़ने के लिए एक टीम उसके पीछे लगा दी जिसमें यह पता चला कि वह वह पंजाब के अमृतसर जिले के भारत और पाकिस्तान की सीमा से 6 किलोमीटर दूर की गांव में रहता है पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आने वाले नशा तस्करी में कई सालों से संलिप्त है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news