नहीं बढ़ेगी विधायकों की तोंद, विधानसभा परिसर में जल्द खुलेगा फिटनेस केंद्र

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सिंतबर 2023

fitness center will open soon in himachal assembly premises for MLA's

जल्दी ही विधानसभा परिसर में फिटनेस सेंटर बनाया जाएगा जिससे हिमाचल प्रदेश के कई विधायक तोंद और वजन घटाएंगे। इस व्यायामशाला को बनाने की तैयारी चल रही है। विधायकों के लिए परिसर में कैंटीन की सुविधा को भी स्तरोन्नत किया जाएगा। सोमवार को राज्य विधानसभा परिसर में कुछ विधायक स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया से मिले। इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के विधायक शामिल हुए। इन विधायकों ने सुविधाओं का विस्तार करने के लिए कुलदीप सिंह पठानिया का आभार जताया। इन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का भी आभार जताया।

प्रदेश विधानसभा के लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल उपनिदेशक हरदयाल भारद्वाज ने कहा कि इन विधायकों में केवल सिंह पठानिया, डॉ. जनक राज, मलेंद्र राजन और पूर्ण चंद ठाकुर उपस्थित रहे। इन विधायकों ने कहा कि उनके आवास की मरम्मत पूर्ण हो चुकी है। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी आशाओं के अनुरूप काम किया है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि शीघ्र ही विधायकों के लिए परिसर में व्यायामशाला, फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं मुहैया होंगी। परिसर में कैंटीन की सुविधा को भी स्तरोन्नत किया जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news