
मंडी: बाल विकास परियोजना मंडी सदर के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संचालित देई 2.0 कार्यक्रम की निरंतरता में आज वृत नाउ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाउ में वृत स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल ठाकुर ने की।
किशोरी मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित सीएचओ द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई तथा छात्राओं का एचबी टेस्ट किया गया। आयुष विभाग से उपस्थित डा. पूनम शर्मा ने बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। उनके साथ योग प्रशिक्षक सुष्मा देवी द्वारा छात्राओं को योग अभ्यास भी करवाया गया।
पुलिस विभाग से उपस्थित थाना प्रभारी जयसिंह ने छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, 2006, पोक्सो अधिनियम, नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा तथा मोबाइल के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पर्यवेक्षिका कमलेश शर्मा ने विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा 27 नवम्बर 2025 से 8 मार्च 2026 तक संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य और महत्व से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक वर्ग द्वारा छात्राओं की करियर काउंसलिंग भी की गई।
इसके अतिरिक्त एसएमसी प्रधान धर्मेन्द्र शर्मा ने छात्राओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। मेले के दौरान छात्राओं के लिए चित्रकला तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। चित्रकला प्रतियोगिता में अंकिता ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय तथा कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में शाक्षी प्रथम, आकांक्षा द्वितीय तथा कशिश तृतीय स्थान पर रहीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर जितिन्द्र सैणी ने बताया कि इस किशोरी मेले के साथ बाल विकास परियोजना मंडी सदर में देई कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित वृत स्तरीय किशोरी मेलों की श्रृंखला का समापन हो गया है। आगामी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खंड स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।





