नादौन की पुतड़ियाल पंचायत में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में सीएम ने सुनी जनसमस्याएं

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

5 नवम्बर 2024

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पुतड़ियाल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ सीधा संवाद करने के अलावा अधिकारियों को जनसमस्याओं का निपटारा समयबद्ध करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में विधायक, जिला उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर सहित सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा आम जनता को जागरूक करने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी से सम्बंधित स्टॉल भी लगाए गए थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लोगों की फीडबैक को बजट योजनाओं में शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत दूसरा कार्यक्रम आयोजित हुआ है और मंत्रियों तथा विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि बजट योजनाओं के लिए लोगों का फीडबैक लें।

Share the news