
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन
6 अप्रैल 2023

पीड़ितों ने दो युवकों पर लगाया नशे में धुत्त होकर तेजधार हथियारों के साथ जानलेवा हमले का आरोप
हमले में पिता पुत्र हुए गंभीर रूप से घायल
गांव के ही कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़वाया
दोनों पीड़ितों का नालागढ़ के सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है इलाज
दोनों पीड़ितों की हालत बनी हुई है गंभीर
पीड़ितों ने दोनों युवकों पर लगाया जाति सूचक शब्द बोलकर तेजधार हथियारों से हमले का आरोप
पीड़ितों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ितों ने दोनों आरोपियों पर लगाया अस्पताल में धमकाने का आरोप
पुलिस कर रही है मामले की जांच
नालागढ़ के तहत जोघों चोंकी के अंतर्गत पिता -पुत्र पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है आपको बता दें कि दिलाराम नामक व्यक्ति लकड़ी का ठेकेदार है और बीती रात यानि 5 अप्रैल को अपना काम खत्म करने के बाद लेबर का हिसाब किताब कर रहा था तो उसके बाद दो युवकों के साथ किसी बात को लेकर पहले कहां सुनी हुई उसके बाद दो युवकों ने तेजधार हथियारों के साथ लकड़ी के ठेकेदार व उसके पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया और पहले कुल्हाड़ी के साथ ठेकेदार के पुत्र पर हमला किया गया और उसके बाद ठेकेदार पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला किया गया जिसमें आसपास के लोगों ने आरोपियों से दोनों को छुड़वाया और इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है फिलहाल दोनों ही पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज नालागढ़ के सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लेने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में पीड़ित ठेकेदार दिला राम से जब हमने इस बारे में बातचीत की तो उनका कहना है कि वह काम खत्म करने के बाद लेवर का हिसाब किताब किया गया और उसके बाद लेबर ने शराब पीने की बात कही तो उसने कहा कि अपनी शराब लेकर आओ और पियो मैं शराब के लिए आपको पैसे नहीं दे सकता उसके बाद सभी लेबर के व्यक्तियों ने अपनी-अपनी शराब लाई और एक साथ बैठकर पी रहे थे पीड़ित ने कहा कि अचानक उसके और उसके बेटे के साथ दो युवकों की किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने उनके ऊपर तेजधार हथियार से हमला कर दिया पीड़ित ने कहा कि उसके बेटे के सिर में कुल्हाड़ी से वार किया गया जिसमें उसका बेटा जमीन पर गिर गया और उसके बाद उसके साथ डंडों व तेजधार हथियार से मारपीट की गई पीड़ित का कहना है कि आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर उन्हें आरोपियों से छुड़वाया है और उन्हें नालागढ़ के सिविल अस्पताल तक पहुंचाया गया और अब नालागढ़ साल में दोनों का इलाज चल रहा है पीड़ित ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जहां मांग उठाई है साथ ही कहा है कि उन्होंने आरोपियों पर जाति सूचक शब्द बोल कर हमले के भी गंभीर आरोप जड़े हैं।
ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन





