नालागढ़ के पंजैहरा मे एक निजी कम्पनी द्वारा किया सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कुछ दिन पहले ग्रामीण द्वारा 1100 नंबर पर की गई थी शिकायत प्रशासन कर रहा है उचित कार्रवाई बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में अवैध कब्जों के मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामला नालागढ़ के अंतर्गत उप तहसील पंजैहरा का है जहां पर सननौकस इंटरनेशनल कंपनी द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है, जहां पर कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिकायत हेल्पलाइन पर एक ग्रामीणों द्वारा शिकायत की है जिस शिकायत में पंजैहरा में स्थित सन नौकस इंटरनेशनल बैटरी बनाने वाली कंपनी पर आरोप लगे हैं कि कंपनी द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पंजेंहरा तहसील के नैब तहसीलदार ने वहां जाकर निशानदेही की और जिस में पाया गया की जो कंपनी द्वारा नदी के किनारे दीवार बनाई गई है वह सरकारी भूमि पर बनाई गई है,
इस बारे में जानकारी देते हुए पंजेहरा तहसील के नायब तहसीलदार ने बताया कि उनको पंजैहरा मे बनी संन्नोक्स इंटरनेशनल कंपनी जो की बैटरी बनाती है उसके खिलाफ एक अवैध कब्जे की एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें मामले की जांच कर पाया गया कि कंपनी द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है इस पर कार्रवाई करते हुए जारी किया नोटिस भी जारी किया है और नियमानुसार बनती कार्रवाई की जाएगी https://we.tl/t-voRa1syluv