नाहन के सैनवाला निवासी युवा गायक विशाल तोमर ने सोलन में हुई रफी नाइट सिंगिंग प्रतियोगिता में जीत की दर्ज

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*

30 मई 2023

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन के सैनवाला निवासी युवा गायक विशाल तोमर ने सोलन में हुई रफी नाइट सिंगिंग प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है। उदय फोरम सोलन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में हिमाचल समेत साथ लगते राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सभी को पछाड़ते हुए विशाल ने ट्रॉफी अपने नाम की।सैनवाला निवासी रामनाथ और माता कमला देवी के घर जन्में विशाल तोमर को बचपन से गायकी का शौक है। उनके गाए गीत सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब चर्चित हो रहे हैं। विशाल तोमर उपायुक्त कार्यालय नाहन में सेवारत हैं। नौकरी के साथ वह अपनी गायकी के हुनर को भी जिंदा रखे हुए हैं। इन दिनों संगीत भी सीख रहे हैं। इससे पहले वह टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडिया सिंगिंग सुपर स्टार के सीजन 3 और किसमें कितना है दम में भी प्रतिभा दिखा चुके हैं।

पिछले दिनों सोलन की उदय फोरम ने रफी नाइट सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रदेश समेत बाहरी राज्यों के 60 गायकों ने ऑडिशन दिए। इसके बाद दो चरणों को पार करने के बाद सोमवार शाम को फाइनल राउंड खेला गया। कार्यक्रम में महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विशाल को ट्रॉफी व दूसरे उपहार दिए। विशाल तोमर ने कहा कि उनके लिए जीत या हार मायने नहीं रखती। वह कुछ सीखने के मकसद से ही इस स्पर्धा में आए थे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*

Share the news