निजी चार्जिंग स्टेशन के लिए 50 प्रतिशत उपदान : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सितंबर 2023

cm sukhvinder singh Sukhu said 50 percent subsidy for private charging station

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में विद्युत वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन विकसित करने के दृष्टिगत प्रभावी नीति बनाएगी। प्रदेश में प्रथम चरण में राष्ट्रीय और राज्य उच्च मार्गों को विद्युत वाहनों के माध्यम से छह ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन मार्गों की लंबाई 2,137 किलोमीटर है। यह जानकारी उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। सुक्खू ने कहा कि इस नीति में चार्जिंग स्टेशन में सुलभता, सुविधा और रोजगार सहित विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। निजी ऑपरेटरों को चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत की दर से उपदान भी दिया जाएगा। सीएम सुक्खू ने अधिकारियों से प्रदेश में स्थापित और वर्तमान में निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशनों के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली।

बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की संभावनाओं को तलाशें अधिकारी
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में चरणबद्ध तरीके से विद्युत बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम को विद्युत बसों के परिचालन के लिए रूट चिन्हित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को विद्युत परिवहन के रूप में विकसित करने से जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। सुक्खू ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण की वस्तुस्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने इन परियोजनाओं के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन अमोनिया और बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की संभावना तलाश करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इसके लिए पायलट आधार पर संयंत्र स्थापित करने के लिए 31 अक्तूबर 2023 तक एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news