नियमितीकरण की मांग को लेकर एचएनएम सोसायटी के कर्मचारियों ने लगाये काले बिल्ले

नालागढ़।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सोसायटी संघ के आह्वान पर नालागढ़ के एनएचएम के तहत आने वाले कर्मचारियों ने नए वेतनमान व नियमितीकरण की मांग को लेकर काले बिल्ले लगा कर प्रदशर्न किया। कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो उन्हें आंदोलन को तेज करना पडग़ा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
सोसायटी के मुख्य सलाहकार देशराज, सतेंद्र सिंह, राकेश कुमार, प्रीति, रेखा, रीना, सोनम, नागेंद्र, डॉ. निशांत, डा. डैलमिटा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगा कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सभी कर्मचारी एक फरवरी तक काले बिल्ले लगाएंगे। अगर सरकार का कोई फैसला रेगुलर पे स्कैल व नियमितिकरण की पालिसी को लेकर नहीं आता है तो 2 फरवरी को संघ के बैनर तले ब्लाक कार्यालय परिसर में पूरा दिन बैठेंगे और 3 फरवरी से पेन डाउन स्ट्राईक शुरू कर देंगे। यह हड़ताल तब तक चलेगी जब तक सरकार की ओर से कोई साकारात्मक अधिसूचना जारी नहीं होती है। इस हड़ताल में सोसायटी के तहत कार्य करने वाले टीबी, एड्स, कुष्ट रोग व एनएचएम आदि शामिल है।
प्रदेश सगंठन के मुख्य सलाहकार देशराज ने कहा कि प्रदेश में एक स्टेट एजुकेशन सोसायटी है, जिसके एसएसए के तहत सभी कर्मचारी नियमित कर दिए है। स्टेट हेल्थ सोसायटी के कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। यह सरकार व अधिकारियों को गलत रवैये को दर्शाता है।

Share the news