खबरअभीअभी|(ब्यूरो) सोलन दिनांक 15.07.2022
श्रम एवं रोज़गार विभाग द्वारा 29 जुलाई, 2022 को आई.टी.आई. नाहन सिटी लाइवलीहुड सेंटर, ज़िला सिरमौर में रोज़गार मेले का आयोजन किया जाना है। ज़िला सोलन के अंतर्गत आने वाले सभी औद्योगिक संस्थानों से रोज़गार मेले के सफल आयोजन के लिए रिक्तियों की अधिसूचना वांछित है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
उन्होंने ज़िला सोलन के सभी नियोक्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने संस्थान में उपलब्ध रिक्तियों की सूचना निर्धारित प्रपत्र पर सीधे तौर पर ज़िला रोज़गार अधिकारी, नाहन, ज़िला सिरमौर को उनकी आधिकारिक वेबसाइट deo-nah-hp@nic.in तथा ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन की वेबसाइट deo-sol-hp@nic.in पर दें ताकि रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर रिक्तियों की प्रकृति बारे बेरोज़गार युवा रोज़गार मेले में भाग ले सकें।