निरंकारी मिशन मंडल ने परवाणू की बावड़ियों की सफ़ाई की

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

27 फरवरी 2023

परवाणू के साथ लगती ग्राम पंचायत टकसाल के अंतर्गत आने वाली बावड़ियों की सफाई और उनके रास्तों मे पड़ी गंदगी को दूर करने के लिए निरंकारी मिशन मंडल परवाणू के प्रभारी जया दयाल के नेतृत्व मे यह प्रोजेक्ट किया गया।
ग्राम पंचायत टकसाल में स्थित गुम्मा सेक्टर 6 में रविवार को स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत पंचायत में आने वाली वावड़ियों की सफाई करवाने का अभियान चलाया गया उन्होंने बताया कि यह अभियान हर वर्ष की भांति इस वर्ष इस अभियान को पूरे देश में चलाया गया है .।
उसी के तहत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी इस प्रकार का अभियान चलाकर मिशन द्वारा लोगों को जागृत किया गया उन्होंने बताया कि माता सरिक्षा के आदेश अनुसार यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि देशभर के 730 विभिन्न जिलों में इस प्रकार के अभियान चलाया जा रहे हैं लगभग 11100 वावड़ियों की सफाई की जायेगी ।

.इस अवसर पर ग्राम पंचायत टकसाल की प्रधान संतोष ने भी इनके कार्य की सराहना की उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं जिसके लिए यह मिशन बधाई का पात्र है उन्होंने इस सारी टीम को बधाई दी और इसी प्रकार के नेक कार्य करने के लिए उनको अनुरोध किया और उन्होंने कहा कि अगर उनकी पंचायत के अंतर्गत इसमें कोई भी किसी भी प्रकार की सेवा करने का अवसर मिलेगा तो हम मिलकर सभी इस शहर कार्य करने के लिए अपना योगदान देंगे ग्राम पंचायत वार्ड मेंबर ने भी इस अवसर पर पहुंचकर अपना योगदान दिया

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news