
खबरअभीअभी!
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में सभी विद्यार्थियों के लिए “हाउस शो” उनकी मंचीय प्रतिभाओं को उजागर व् प्रदर्शित करने का सुअवसर होता है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है| इसी संस्कृति को जीवित रखते हुए “ओक हाउस शो-2022” का आयोजन किया गया |
“हाउस शो” की शुरुआत देवों में अग्रणी, पूजनीय गणेश भगवान् की“राग जोग ” पर आधारित “महागणपतिम” गायन से स्तुति की गई|“राग जोग ” पर आधारित “महागणपतिम” गायन के पश्चात जूनिअर वर्ग के ओकियंस नें माइकल जेक्सन एवं प्रभुदेवा की तर्ज़ पर इंडियन वेस्टर्न फ़यूजन डान्स प्रस्तुत किया|इसके पश्चात 16 ओकियंस के समूह नें वेस्टर्न म्यूजिक पर आधारित प्रस्तुति दी| वेस्टर्न म्यूजिक के पश्चात इंग्लिश प्ले की अदाकारी नें समां बाँधा| विभिन्न समयांतरालों में भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियों के मध्य कड़ी का काम करने वाले फिलर्स नें तो जैसे कमाल ही कर दिया| देसी और विदेसी रीति रिवाजों व् खान पान के नामों को हास्य के साथ प्रस्तुत करते ओकियंस की प्रस्तुतियों नें खूब तालियाँ बटोरीं| इसके पश्चात मंच पर अगली प्रस्तुति नें तो जैसे आग ही लगा दी| आजकल धमाल मचाने वाले “पसूरी” गीत को पर्कशन के विभिन्न वाद्य यंत्रों के वादन के साथ प्रस्तुत करने से दर्शक झूम उठे| कार्यक्रम के विधिवत समारोप से ठीक पूर्व सीनियर्स वर्ग नें पूर्वी एशिया में स्थित चीन की तुर्क जाती के उइगरों का सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया| इस नृत्य को देखकर सभी दर्शकों ने बिलकुल अलग अनुभव से गदगद होकर सभी नर्तकों की तालियों से प्रशंसा व्यक्त की| तुर्क जाति के उइगरों का सांस्कृतिक नृत्य देखना वास्तव में ही देश में रहकर विदेश घूम आने से कम नहीं था| विद्यालय के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह एवं प्रबंध समिति प्रमुख मिसेज़ समीक्षा सिंह भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे| मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के ब्रास बैंड के वाद्य यंत्रों बी फ़्लैट, टेनोर, ट्रोम्बों, बी फ्लैट कोर्नेट और बी फ़्लैट इयुफोनेट की मधुर धुनों से किया गया| कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय चौहान, हैड एलिमेंटरी डॉक्टर किरण अत्री, हैड ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स विशाल गौरी, हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स सुरेन्द्र मेहता, हैड ऑफ़ पेस्टोरल केयर सुनील वर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे |





