पंचायतों के माध्यम से सरकारी संस्थानों और भवनों आदि की जियो टैगिंग का कार्य हुआ पूर्ण

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

3 मार्च 2023

ददाहू  मिशन अंत्योदय के अंतर्गत पंचायतों के माध्यम से सरकारी संस्थानों और भवनों आदि की जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पंचायत सचिवों को प्रत्येक पंचायत में सरकारी संस्थान, बैंक, स्वास्थ्य सेवाएं, आंगनबाड़ी केंद्र और जल स्त्रोतों की जियो टैगिंग का जिम्मा सौंपा गया था।

इस कार्य को पूरा करके पंचायत सचिवों ने सारा डाटा विभाग के पास जमा करवा दिया है। इस कार्य के दौरान सरकारी संस्थानों के भवनों की फोटोग्राफी भी की गई है। इसके जरिये भवनों की दशा को दर्शाया गया है। इस कार्य में पंचायत की जनसंख्या को भी शामिल किया गया है। हालांकि प्रवासी परिवारों की जनसंख्या इसमें शामिल नहीं है।ददाहू पंचायत के सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि इसका डाटा ऑनलाइन माध्यम से विभाग को भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि ददाहू पंचायत की कुल आबादी 2,562 है। जबकि प्रवासी परिवारों को मिलाकर यहां की जनसंख्या करीब 6,000 है।
इन प्रवासी परिवारों का डाटा जियो टैगिंग में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जियो टैगिंग के माध्यम से सरकारी संस्थानों की विश्वसनीयता का पता लगाया जा सकेगा। भविष्य में जियो टैगिंग के आधार पर आगे की योजनाएं तैयार की जाएंगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news