
खबर अभी अभी सोलन
27 फरवरी 2023
जिला ऊना के प्रगतिशील किसान युसूफ खान के पास विभिन्न विश्वविद्यालयों के बच्चे खेती कारोबार में आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ परंपरागत पैदावार को मजबूत करने के टिप्स हासिल कर रहे हैं। पंजाब और हिमाचल के विभिन्न विश्वविद्यालयों के बच्चे तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर जिला के नंगल सलांगड़ी पहुंचे हैं।
जहां प्रगतिशील किसान युसूफ खान इन बच्चों को 2 घंटे क्लास वर्क के बाद पूरा दिन खेतों और पॉलीहाउस में प्रैक्टिकल शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राएं विशेष रूप से मशरूम कल्टीवेशन के गुर सीख रहे हैं। इसके साथ-साथ युसूफ खान की खेती कारोबार में प्रयोग की जा रही नई तकनीक हाइड्रोपोनिक को लेकर भी बच्चों में विशेष उत्साह है।
युसूफ खान कहते हैं कि हाइड्रोपोनिक तकनीक के चलते बिना भूमि भी व्यवसायिक खेती की जा सकती है। उन्होंने सदैव विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों को बेहतरीन तकनीक सिखाने का प्रयास किया है, ताकि वह अपने क्षेत्रों में जाकर कृषि कारोबार को और मजबूती प्रदान कर सकें।
युसूफ खान के पास 30 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंची छात्रा दिव्या और छात्र बासिद अहमद का कहना है कि संस्थान में किताबी और प्रेक्टिकल शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार का शैक्षणिक भ्रमण उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वह युसूफ खान के पास न केवल मशरूम उत्पादन की आधुनिक तकनीकों की जानकारी हासिल कर रहे हैं, अपितु उसके साथ-साथ बिना भूमि केवल मात्र पानी में हाइड्रोपोनिक तकनीक से भी विभिन्न फलों, सब्जियों और फूलों की खेती की भी जानकारी हासिल कर रहे हैं।
छात्र-छात्राओं का मानना है कि हाइड्रोपोनिक तकनीक आने वाले समय में खेती कारोबार के लिए वरदान साबित होने वाली है, जिसके चलते न केवल किसान अपितु बिना भूमि के लोग भी अपने घरों में घरेलू से लेकर व्यवसायिक खेती को सिरे चढ़ा सकेंगे।
खबर अभी अभी सोलन






