#पढ़ाई के साथ खेल के मैदान में भी उतरे छात्र : उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 अप्रैल 2024

शनिवार को सेंटलुक्स विद्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनमोहन शर्मा ने बच्चो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |समय समय पर बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखकर स्कूल में दौड़ का आयोजन किया जाता है। आज के व्यस्त जीवन में बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल में कईं प्रतियोगिताएँ होती रहती हैं इस दौड़ में स्कूल के छ: से बारहवी तक की कक्षाओं के लगभग सभी बच्चों ने भाग लिया। स्कूल के बच्चों को इस दौड़ में भाग लेने के लिए चार वर्गों में बाँटा गया है। पहले वर्ग में कक्षा तीन  छ: के विद्यार्थी , दूसरे वर्ग में कक्षा सात व आठ के विद्यार्थी , तीसरे वर्ग में कक्षा नौ व दस के विद्यार्थी और चौथे वर्ग में कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों को रखा गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

जानकारी देते हुए उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि

मैराथन के पारितोषिक समारोह में उपायुक्त सोलन  मनमोहन शर्मा ने  मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सविता अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल, पीटीए प्रधान शोभित आनंद , डॉ राज कुमार गाँधी, डॉ अमित तलवार , अनुराधा , एवं रजनीश गुप्ता उपस्थित थे। उपायुक्त ने विजयी छात्रों को मैडल , पारितोषिक एवं सर्टिफिकेट वितरित किए | जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि खेल कूद – शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसमें भाग लेकर बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधक फादर पी सहायराज , सिस्टर प्रिंसिपल लवीना पिंटो का दौड़ के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए बधाई दी।  साथ ही उन्होने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ  खेलो का भी आयाेजन किया जाना चाहिए।

जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक फादर पी सहायराज  ने बताया कि

 

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news