परवाणू में सेब मंडी से 40 हजार की नकदी चोरी, आरोपी मुरथल से गिरफ्तार

परवाणू, 15 सितम्बर।
रोहडू निवासी मेघुराम द्वारा दर्ज करवाई गई नकदी चोरी की शिकायत में परवाणू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
10 सितम्बर को शिकायतकर्ता अपनी महिन्द्रा पिकअप में सेब मंडी परवाणू पहुंचे थे। सेब छोड़ने के बाद वह राशन लेने के लिए बाजार गए और अपनी गाड़ी तक्ष इंटरप्राइजेज के समीप खड़ी कर दी। जब वह लौटे तो पाया कि ड्राइवर सीट के पीछे रखे 40,000 रुपये नकद कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस संबंध में थाना परवाणू में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों से पहचान
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना परवाणू पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। जांच के आधार पर आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार (38) पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी फागली, जिला शिमला, के रूप में हुई। पुलिस ने 14 सितम्बर को आरोपी को हरियाणा के मुरथल से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी एक माजदा/कैंटर गाड़ी में बतौर चालक कार्यरत है। जांच के दौरान उसकी गाड़ी भी जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
पहले भी दर्ज है केस
जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी प्रवीण कुमार के खिलाफ थाना बद्दी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पहले से ही मामला दर्ज है, जिसमें उसके कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी को आज 15 सितम्बर को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Share the news